अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रात 9 बजे तक 76 हजार से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। सरकार द्वारा जिले में 186 टीकाकरण केन्द्रों के लिए एक लाख डोज उपलब्ध करवाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देशन में अजमेर जिले में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। सरकार द्वारा मंगलवार को टीकाकरण के लिए एक लाख वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई थी। इसे जिले के 186 टीकाकेन्द्रों पर कोल्ड चैन सिस्टम के माध्यम से पहुंचाया गया। चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन दलों के साथ सीधे सम्पर्क में रहकर अधिकतम व्यक्तियों को टीकाकरण सुनिश्चित किया गया। मंगलवार रात 9 बजे तक जिले में 76 हजार 923 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि आरसीएचओ डॉ. शिन्दे स्वाति ने श्रीनगर तथा डीपीएम श्री एस.के. सिंह केकड़ी क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों का अवलोकन किया। इन्होंने क्षेत्र में नागरिकों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। मंगलवार को लगाई गई डोज में से लगभग आधी डोज पहली बार वैक्सीनेशन करवाने वालो को लगाई गई। यह अजमेर जिले के लिए एक उपलब्धि है। इन व्यक्तियों को निर्धारित समय सीमा के पश्चात दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। डॉ. सोनी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री ने अजमेर जिले में महामारी का संक्रमण रोकने के लिए त्रिस्तरीय तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक वैक्सीन, अस्पतालों में तीसरी लहर से बचाव की पूरी तैयारी और लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है। टीकाकरण की प्रत्येक स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला स्तर से लेकर पंचायत समिति स्तर तक दलों का गठन किया गया है। इनके द्वारा वैक्सीनेशन टीमों को आवश्यकता अनुसार संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। टीकाकरण में लगे कार्मिक अभियान के दौरान प्रातः से ही देर शाम तक टीकाकरण के लिए मुस्तैद रहे।
अजमेर जिले ने छुआ 21.45 लाख वैक्सीनेशन का आंकड़ा
आमजन में टीकाकरण के प्रति उत्साह से अजमेर जिले ने 21.45 लाख वैक्सीनेशन का आंकड़ा छू लिया। यह जिले की एक बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण प्रबंधन के आधार पर कार्य करते हुए जिले में 21.45 लाख से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धि हैं। मंगलवार रात 9 बजे तक 15 लाख 57 हजार 600 को टीके की प्रथम खुराक दी चुकी है। इसी प्रकार द्वितीय खुराक 5 लाख 87 हजार 924 व्यक्तियों को लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि जिले में 17 लाख 49 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोविशिल्ड तथा 3 लाख 96 हजार से अधिक व्यक्तियों को कोवैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण में 10 लाख 87 हजार से अधिक पुरूष तथा 10 लाख 57 हजार से अधिक महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 53 हजार से अधिक, 45 वर्ष से 59 वर्ष के 5 लाख 84 हजार से अधिक तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के 11 लाख 7 हजार से अधिक व्यक्ति शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ