अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजभाषा पखवाड़ा-2021 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका की अध्यक्षता में सभा कक्ष, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण किया गया। तत्प श्चारत मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के दौरान मंडल पर आयोजित विभिन्ना ऑनलाइन प्रतियोगिताओं जैसे राजभाषा प्रश्नोमत्त री, हिंदी निबन्धर, हिंदी वाक्, हिंदी भाषा ज्ञान प्रतियोगिता, दैनिक राजभाषा क्विज आदि में विजेता रहे तथा हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले तथा गृह मंत्रालय की प्रोत्साहन योजना हेतु पात्र पाये गये अधिकारियों और कर्मचारियों को नकद पुरस्कातर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मा नित किया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका द्वारा राजभाषा विभाग के छमाही बुलेटिन ‘समाचारिका’ का विमोचन भी किया गया। समारोह के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान और पुरस्कार विजेता रेल कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे |
0 टिप्पणियाँ