Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : सोजती गेट झूलेलाल मंदिर में चालिहा महोत्सव का समापन


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
जोधपुर सोजती गेट स्थित सिंधी समाज के सबसे प्राचीन झूलेलाल मंदिर के प्रांगण में 4 अगस्त से शुरू हुए चालिहा महोत्सव का कल 40 वे दिन पूरी श्रद्धा व उमंग के साथ समापन बहिराणा साहिब व छेज के साथ किया गया।

भगवान मुरझानी ने बताया कि रविवार सुबह को 11 बजे 39 दिन तक जो अखे एकत्रित किए हुए थे। उन्हें गुलाब सागर में परवान किया गया। इससे पूर्व 101 कन्याओं का पूजन किया गया। तत्पश्चात महाआरती से पहले सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी रखा गया। रात्रि 8:30 बजे महाआरती और पल्लव के बाद आम भंडारा किया गया। 

इस अवसर पर रामचंद्र चंदवानी, राजकुमार कुंदनानी, अशोक गिदवानी, दौलत राम, राम देवानी, रमेश खटवानी, गोवर्धन विरवानी, भगवानदास चेलानी, नरेंद्र लोकवाणी, दयाल हरवानी, लख्मीचंद किसनानी, धीरुभाई, राम गिदवानी, लीलाराम गुरबानी, हरीश आयनी, हरीश कारवानी, के.डी. इसरानी, प्रभु गंगवानी, तीरथ दास डोडवानी, विमल हेमनानी आदि समाज के कई बंधु उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ