अजमेर (AJMER MUSKAN)। प्रेम प्रकाश मंडल के संस्थापक महंत स्वामी टेऊँराम ने विश्व में संत मत का प्रचार प्रसार किया और प्रेमप्रकाश मंडल की स्थापना करके आजीवन लोगो को आघ्यात्मिक की जानकारी प्रदान की। स्वामी टेऊँराम की चौथ के अवसर पर और भूदान आन्दोलन के जनक आचार्य विनोबा भावे की जयंती के अवसर पर आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के भवन में हवन यज्ञ करके दोनो सन्तो- महापुरूषो को नमन किया गया।
आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि स्वामी टेंउराम द्वारा देश विदेश में प्रेम प्रकाश मण्डल के आरम और दरबारें स्थापित कर लोगो को धर्म लाभ का मार्ग प्रशस्त किया गया। भूदान आन्दोलन के जनक आचार्य विनोभा भावे ने आजीवन मानवअधिकारो के लिए कार्य किया। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मण वाधवानी, हेमलता गौतम, किशोर विधानी, चेतन मंगलानी,श्रीमती पुष्पा छतवानी, रमेश लालवानी, सहित अन्य द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की। शांति पाठ के पश्चात हवन यज्ञ के कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 टिप्पणियाँ