Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 : पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किए जाने वाले शिविरों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं सफल संचालन के लिए अधिकारियों को उपखण्ड एवं पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायतों के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान अन्तर्गत शिविरों के प्रभावी पर्यवेक्षण एवं सफल संचालन के लिए उपखण्ड एवं पंचायत समिति क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी को केकड़ी, सावर व सरवाड़ क्षेत्र के लिए, अतिरिक्त कलेक्टर (प्रशासन) कैलाश चन्द्र शर्मा को अजमेर व पुष्कर क्षेत्र के लिए, अतिरिक्त कलेक्टर (शहर) राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को नसीराबाद व पीसांगन क्षेत्र के लिए, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा को मसूदा व भिनाय क्षेत्र के लिए, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर को ब्यावर, जवाजा व टॉटगढ क्षेत्र के लिए, प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन को किशनगढ़, अंराई व रूपनगढ़ क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिविर कार्यक्रम के अनुसार सभी पर्यवेक्षण अधिकारी प्रारम्भिक तैयारी की समीक्षा करेंगे। वे शिविर में उपस्थित होकर सम्पादित होने वाले सभी कार्यों के क्रियान्वयन सम्बन्धी आकलन करते हुए शिविर प्रभारी अधिकारी को अपेक्षित सहयोग अथवा परामर्श देंगे। शिविर में प्रस्तुत होने वाली अथवा आने वाली समस्या का नियमान्तर्गत निराकरण कराएंगे। शिविर में प्राप्त होने वाले जिला स्तरीय समस्याओं अथवा प्रकरणों के संदर्भ में सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी से विचारविमर्श कर उनका निस्तारण अथवा समाधान कराएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ