Ticker

6/recent/ticker-posts

बालिकाओं में विधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया शिविर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
बालिकाओं में विधिक साक्षरता बढाने के उद्देश्य से हरि सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि शुक्रवार को हरि सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आशागंज के विद्यालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित बालिकाओं व शिक्षकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न विधिक सेवा योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, बाल-विवाह, बालश्रम, बाल तस्करी, बालिकाओं के अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या व कोविड-19 संबंधी विषयों पर जानकारी दी गई। शिविर में कुछ बालिकाओं को प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की पुस्तिका (विद्यार्थियों मेें विधिक जागरूकता) का वितरण किया गया। उन्हें बाल मित्र बनने के लिए प्रेरित किया गया। इससे वे अपने साथी विद्यार्थियों के मध्य विधिक जागरूकता फैलाने का कार्य कर पाएंगे।

शिविर के आयोजन में पैरालीगल वॉलेन्टियर दीपक ठाकुर, लक्ष्मी सिंगला, क्षेत्रपाल तंवर, अरविंद कुमार द्वारा सक्रिय योगदान प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ