जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सरदारपुरा 11वीं सी रोड संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग स्थित बाबा रामापीर मंदिर में पांच दिवसीय भादवा मेले का समापन रविवार सुबह 10 बजे मंदिर महंत भाऊ कन्हैयालाल के सान्निध्य में किया गया।
गाइडलाइन की पालना करते हुए इस साल भी सुबह के सत्र में बाबा की महाआरती की गई। इसके बाद पल्लव व अरदास के साथ मेले का समापन किया गया। देश विदेश में रहने वाले भक्तों को ऑनलाइन दिया आशीर्वाद भाऊ कन्हैयालाल ने ऑनलाइन आरती दर्शन व्यवस्था कर भक्तों व सेवादारों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि जो भी ईश्वर की सेवा का करते हैं उनकी मुरादें पूरी होती है, बस वो श्रद्धा व सच्ची भावना से की जाए।
0 टिप्पणियाँ