Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 16 भूखंडों की नीलामी, एडीए ने कमाए 13.85 करोड़ रूपए


ई-नीलामी अब राज्य सरकार के पोर्टल से

त्यौहारों की सीजन में 100 से ज्यादा भूखण्डों की नीलामी करेगा प्राधिकरण

अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोनाकाल के बाद खुले और सुव्यवस्थित कॉलोनियों में अपना घर और व्यापार की बढ़ती चाहत के बीच अजमेर विकास प्राधिकरण ने सितंबर माह में मात्र 16 भूखण्डों की नीलामी से 13.85 करोड़ रूपए कमाए हैं। एडीए ने भूखण्डों की नीलामी प्रक्रिया भी अब राज्य स्तरीय पोर्टल से करना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण अक्टूबर और नवम्बर के त्योहारी सीजन में सौ से अधिक आवासीय और व्यावसायिक भूखण्डों की बम्पर नीलामी करने जा रहा है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने बताया कि सितंबर में एडीए की ओर से अर्जुन लाल सेठी नगर, कोटड़ा, गणेश गुवाड़ी, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य और पृथ्वीराज नगर में भूखण्ड नीलामी के जरिए विक्रय के लिए रखे गए थे। प्राधिकरण ने अर्जुन लाल सेठी नगर में दो भूखण्डों की नीलामी से 35.28 लाख, कोटड़ा में तीन भूखण्डों की नीलामी से 1.57 करोड़, पृथ्वीराज नगर और गणेश गुवाड़ी में 8 भूखण्डों की नीलामी से 1.88 करोड़, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य में 5 भूखण्डों से 1.59 करोड़ एवं पृथ्वीराज नगर में ही 5 अन्य भूखण्डों की नीलामी से 8.44 करोड़ रूपए की आय प्राप्त की। एडीए ने सितम्बर में कुल 13.85 करोड़ रूपए की आय हासिल की।

नीलामी प्रक्रिया राज्य पोर्टल से

गोदारा ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए प्राधिकरण द्वारा भूखण्ड की सूचना देने से लेकर उसकी संख्या व नीलामी दर तक की सम्पूर्ण प्रक्रिया जयपुर में स्वायत शासन विभाग के पोर्टल के माध्यम से करवाई जा रही है। भूखण्ड खरीदने के इच्छुक व्यक्ति निश्चिंत होकर इस प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं। राज्य पोर्टल से जुड़ने से नीलामी को लेकर शिकायतें नहीं के बराबर हो गई है।

त्यौहारी सीजन में बम्पर नीलामी

उन्होंने बताया कि प्राधिकरण आगामी दिनों में नवरात्र, धनतेरस, दीपावली एवं अन्य त्यौहारों में आमजन को अधिक से अधिक भूखण्ड उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है। प्राधिकरण अक्टूबर व नवम्बर माह में सौ से ज्यादा भूखण्ड नीलामी के लिए उपलब्ध करवाएगा।

ऑनकॉल उपलब्ध है एडीए

प्राधिकरण ने डिजीटल और ई-प्लेटफार्म का महत्व जानते हुए भूखण्डों की जानकारी भी ऑनलाईन उपलब्ध करा दी है। आमजन एडीए के भूखण्ड, लोकेशन, दर एवं निलामी की नियम व शर्तें जानने के लिए वेबसाईट www.urban.rajasthan.gov.in/ada पर क्लिक कर जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 6377531554 एवं 9828078227 पर भी कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है। आमजन को अगर किसी भूखण्ड को खरीदना है तो वह प्राधिकरण द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बरों पर भूखण्ड संख्या या योजना के नाम की जानकारी दे सकता है। एडीए भूखण्ड की लोकेशन और स्थित देखकर उसे नीलामी प्रक्रिया में रख देगा। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति नीलामी का भूखण्ड देखना चाहे तो प्राधिकरण द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर पर जानकारी दे। अधिकारी उसे भूखण्ड भी दिखा देंगे।

एडीए का भूखण्ड यानी विश्वास

अजमेर विकास प्राधिकरण पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है। हमने ऑनलाइन नीलामी और इच्छुक व्यक्तियों को खरीद से पहले भूमि देखने का ऑप्शन भी दिया है। एडीए के भूखण्डों के प्रति आमजन का पूरा विश्वास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ