अजमेर (AJMER MUSKAN)। केकड़ी विधायक तथा चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा की अनुशंसा पर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 15 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि केकड़ी विधायक तथा चिकित्सा एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के माध्यम से विकास कार्य करवाने के लिए 15 लाख की राशि की अनुशंसा की थी। इस राशि से 5-5 लाख के 3 विकास कार्य केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में करवाए जाएंगे। रायनगर, बाढ़ का झोपड़ा की रेगर बस्ती में सामुदायिक भवन, नापाखेड़ा के रेगर मोहल्ले में सामुदायिक भवन तथा बिलिया रामपाली में शमशान भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
0 टिप्पणियाँ