Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी का 150 वां जयंती वर्ष


जिलेभर में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

अजमेर (AJMER MUSKAN)। आजादी का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष को समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलेभर में विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनके आयोजन में समस्त विभाग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। इनके माध्यम से स्वाधीनता के संघर्ष तथा महात्मा गांधी के विचारों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार एक अक्टूबर शाम 5 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में “सत्याग्रह की वर्तमान में प्रासंगिकता“ विषय पर प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला तथा उपखण्ड स्तर पर गठित महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं सहसंयोजक तथा अन्य अधिकारी जुड़ेंगे। इसी तरह 2 से 8 अक्टूबर तक गांधी सप्ताह का आयोजन होगा। इस दौरान महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का स्थानीय निकाय एवं विद्यालय स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं जिला परिषद द्वारा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रमों के अन्तर्गत अजमेर विकास प्रदर्शनी का आयोजन 2 अक्टूबर से किया जाएगा। यह प्रदर्शनी पुरातत्व एवं संग्रहालय के नया बाजार स्थित राजकीय संग्रहालय में लगेगी। इसका उद्घाटन शनिवार को प्रातः 9 बजे किया जाएगा। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। समाज कल्याण सप्ताह में समाज के दलित एवं कमजोर वर्ग, कारागृह के बन्दियों, महिलों एवं बालकों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही उन्हें लाभान्वित किए जाने के लिए प्रत्येक दिन विभिन्न कार्यक्रमों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, कारागृह विभाग, शिक्षा, उद्योग एवं श्रम विभाग तथा स्थानीय स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समाज कल्याण सप्ताह के कार्यक्रमों का नोडल विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा। अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा एक अक्टूबर को सुबह 6.30 बजे से शिव मंदिर से सागर विहार पाल तक वॉकेथन का आयोजन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ