राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से शुरु होगा आयोजन
अजमेर AJMER MUSKAN। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर मनाए जा रहे भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 2 से 8 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका सबसे खास आकर्षण होगी राजकीय संग्रहालय में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी। इस प्रदर्शनी में देश की आजादी से अब तक अजमेर के इतिहास को दर्शाया जाएगा। राष्ट्रपिता और अजमेर का स्वतंतर््ता संग्राम में योगदान विषय पर भी विशेष सामग्री प्रदर्शित होगी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती एवं देश की आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत आगामी 2 अक्टूबर से जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा गांधी की विचारों को अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाए जाने की आवश्यकता है। विश्व के वर्तमान हालात में महात्मा गांधी के सत्य और अंहिसा सहित अन्य दर्शन अपनाकर ही आगे बढा जा सकता है। उन्होंने विभिन्न विभागों से आग्रह किया कि 2 अक्टूबर से लगने वाली प्रदर्शनी में अजमेर के विकास और आजादी के चित्रांकन के साथ ही महात्मा गांधी से संबंधित विचारों को भी शामिल किया जाए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक चित्रों व तथ्यों को शामिल किया जाए ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने गौरवशाली अतीत से रूबरू हो सके। बैठक में जिला परिषद, शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजकीय महाविद्यालय, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, परिवहन, कृषि, अजमेर विकास प्राधिकरण, खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केन्द्र रीको, जल संसाधन, चिकित्सा व अन्य विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने विभागों से जुड़ी जानकारियां तुरन्त उपलब्ध करवाए। इसी तरह सप्ताह के तहत आयोजित किए जाने वाले अन्य आयोजनों पर भी चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आमजन का जुडाव भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही गांधी सप्ताह के तहत श्रमदान, कवि सम्मेलन, गांधी भजन, गांधी सर्वोदय परीक्षा आदि आयोजन भी किए जाएंगे। बैठक में प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की पद्मिनी सिंह, एडीए उपायुक्त सुनीता यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ