Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव : जिलेभर में आयोजित होगी गतिविधियां

अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्वाधीनता का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के विस्तार कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के विस्तारित कार्यक्रम जिले भर में आयोजित करने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक स्थानीय कलाकारों की कला के माध्यम से स्वाधीनता संग्राम को आमजन तक पहुंचाया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, महाविद्यालयों की दीवारों पर क्रांतिकारियों एवं सैनानियों तथा महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित चित्रण कराया जाएगा। स्थानीय निकाय विभाग की सहभागिता एवं पर्यवेक्षण में यह कार्य होगा।

उन्होेंने बताया कि 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक ग्रामीण आवास से संबंधित योजनाओं पर जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ चर्चा की जाएगी। यह कार्य ग्राम विकास अधिकारियों एवं पटवारियों द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण आवास महोत्सव के लिए सूचीबद्ध 29 विषयों में से एक है। एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर के मध्य पंचायतीराज के सशक्तिकरण के लिए गतिविधियां आयोजित होगी। इसके अन्तर्गत 2 अक्टूबर को ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। पंचायत स्वच्छता पखवाडा एक अक्टूबर से मनाया जाएगा। इसके दूसरे सप्ताह में  8 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक गांवों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी। इसके पश्चात 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर का समय सरकार की ग्राम विकास की जन कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के लिए निर्धारित किया गया है। सरपंचों की संभागस्तरीय सभा 21 अक्टूबर को होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ