Ticker

6/recent/ticker-posts

रविवार को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के समस्त व्यापारी अपने प्रतिष्ठान रोजाना की तरह से खोलेंगे : वालिया


अजमेर स्मार्ट सिटी के समार्ट व्यापारी करेंगे रीट परीक्षर्थियो को सहयोग: मोहन लाल शर्मा
                               

बाजारो में व्यापारी अपने वाहनों को एवं सामान को रखेंगे व्यवस्थित 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने शनिवार को गंज स्थित होटल रीगल में आयोजित मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार 26 सितंबर को रीट की परीक्षा के दौरान अजमेर आने वाले परीक्षार्थियों का सहयोग करेंगे और बाजारो में अपने वाहनो को और सामान को व्यवस्थित रखकर बेचेंगे। दरगाह बाजार के अध्यक्ष होतचन्द सीरनानी और पूर्व अध्यक्ष जोधाराम टेकचन्दानी ने कहा कि अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी दरगाह बाजार में रीट के परीक्षर्थियो की खरीददारी के लिए और जियारत के दौरान दरगाह बाजार पूर्णतः व्यवस्थित तौर से खुला रहेगा। उपाध्यक्ष टीकमदास अगनानी और सलाहकार व पार्षद अशोक मुदगल ने कहा कि व्यापारी हमेशा से ही शान्ति प्रिय तरीके से व्यापार करता आया है इसलिए बाजारों में अपने अपने प्रतिष्ठान खोलकर प्रशासन एवं आने वालो का सहयोग किया जायेगा।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ का गठन 20 वर्ष पूर्व इसी उद्देश्य से किया गया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद करना चाहे तो कर सकता है किसी अन्य के दबाव में आकर प्रतिष्ठान बन्द नहीं किये जायेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल और उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि चन्द लोग प्रशासनिक अधिकारियों के पास जाकर उनको समस्त व्यापारियों का प्रतिनिधी बताते हैं जिसका कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ विरोध करते हुए प्रशासन को भविष्य में भी श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के वास्तविक पदाधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। सलाहकार सरदार बलबजीत सिंह वालिया ने कहा कि जिला प्रशास ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के किसी भी पदाधिकारी से अजमेर में प्रतिष्ठान बन्द करने हेतु बुलाकर अनुरोध नही किया इसलिए श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के समस्त व्यापारी अपने प्रतिष्ठान रोजाना की तरह से खोलेंगे। उपाध्यक्ष सागर मीणा ने लाॅकडाउन के कारण व्यापारी पहले से ही पिछले एक डेड साल से व्यापार नही होने से पीड़ित होने की बात कही।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष मानमल गोयल, अशोक दुल्हानी मामा, सागर मीणा, राजेन्द्र मूरजानी, हरीश वतवानी, रणवीर सैनी, श्रीचन्द रामानी, पुखराज जंगम, ताराचन्द लालवानी, ओम प्रकाश टांक, प्रदीप कुमार अग्रवाल, दिव्यांश आलवानी, सुरेश तम्बोली, सरदार बलबीर सिंह, गोविन्द लालवानी, दिलीप सामनानी, कमल अभिचन्दानी, हरीश अगनानी, अशोक मुदगल, रमेश लालवानी, महेन्द्र बंसल, अश्वनी शास्त्री, दिनेश यादव, कन्हैयालाल बंजारा, जगदीश बागडी, मंगल सिंह, कमलेश हेमनानी सहित अन्य ने किसी प्रकार के बंद में सम्मलित नहीं होने और अपने -अपने प्रतिष्ठान खुले रखने का निर्णय लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ