अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द शर्मा व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत को ज्ञापन दिया तथा उनसे मांग की है कि व्यापारियों व शहर की समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों व व्यापारी प्रतिनिधियों की एक संयुक्त कार्यशाला आयोजित की जाए।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अधिकारियों को दिए ज्ञापन में लिखा गया है कि शहर के बाजारों में पार्किंग के लिए जगह नही होना एक गंभीर समस्या है इसके लिए अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा कुछ जगह के सुझाव दिए गए है जिनमें मुख्य रूप से पुरानी मंडी स्थित आबकारी विभाग के 50 वर्ष से बंद पड़े ठेके की की संपत्ति जो अभी बन्द पड़ी है वहां पार्किंग व सुलभ शौचालय बनाया जा सकता है। मदार गेट स्थित कस्तूरबा चिकित्सालय व मदार गेट के समीप गली में सरकारी जमीन रिक्त पड़ी है वहां भी पार्किंग बनाई जा सकती है। एलीवेटेड रोड़ बनने के बाद एलिवेटेड ब्रिज के नीचे नगर निगम की और से पेड पार्किंग का प्रावधान रखा जाए इससे व्यापारियों व आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी। अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि इसके अलावा अन्य समस्याओं की और भी दोनों अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में व स्मार्ट सिटी के कार्यों के चलते मुख्य मार्गों की सड़कें जीर्ण शीर्ण हालत में पहुंच गई है जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व आये दिन दुर्घटनायें भी होती रहती है जिन्हें शीघ्रताशीघ्र ठीक कराया जाए। अजमेर शहर में वेंडिंग जोन व नॉन वेंडिंग जोन की जानकारी सार्वजनिक कर उसकी सख्ती से पालना कराई जाए। नगर निगम अजमेर द्वारा शहर के मुख्य बाजारों में पुरुष व महिला शौचालयों का निर्माण कराया जाए व सफाई व्यवस्था का काम भी सुचारू कराया जाए। अजमेर में सम्पूर्ण स्थानों पर हाई डेफिनेशन सी सी टी वी कैमरे लगाये जायें एवं उसका एक कन्ट्रोल रूम बनाया जाए जहां से अजमेर शहर में हो रही प्रत्येक गतिविधि का ब्यौरा कैद हो जावे, इससे अपराध कम होंगे व अपराधी जल्दी पकड़ में आ सकेंगे। अजमेर शहर के मुख्य बाजारों में अव्यवस्थित रूप से लगे विधुत ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित तरीके से उचित स्थान पर लगवाया जाए तथा नंगे पड़े व झूल रहे तारों को ठीक कराया जाए। शहर में पेयजल समस्या चरमराई हुई है अतः पेयजल सप्लाई नियमित रूप से पूरे प्रेशर के साथ दिलाई जाए। बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल काफी ज्यादा राशि का भेजा जा रहा है जिससे कोरोना महामारी में आर्थिक मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों व आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अतः इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाए।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द शर्मा व अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत से मिले व्यापारियों के प्रतिनिधमंडल में संरक्षक भगवान चंदीराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह छाबड़ा, प्रवक्ता कमल गंगवाल, सचिव शैलेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, अनीश मोयल, सम्पत कोठारी व दिलीप टोपीवाला शामिल थे। दोनों अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गौर से सुनकर उनका शीघ्र ही समाधान कराने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ