इसी प्रकार पॉइंट्समैन के पद पर कार्यरत 28 साल के युवा वयस्क पुरुष के बाएं कूल्हे के जोड़ का टोटल हिप रिप्लेसमेंट किया गया जो गत 3 साल से कुल्हे में दर्द और दुर्बलता से पीड़ित थे |
दोनों मामलों को डॉ. राजकुमार द्वारा बहुत अच्छी तरह से संचालित किया गया। ऑपरेशन के दौरान डॉ. प्रिया द्वारा दी गई संयुक्त स्पाइनल एपिड्यूरल एनेस्थीसिया और सम्पूर्ण ऑपरेशन थिएटर टीम बेहतर आपसी समन्वय व सहयोग दर्शाया गया ।
यह रेलवे अस्पताल आने वाले लाभार्थियों के लिए बहुत मददगार होगा जिन्हें पहले रेलवे के बाहर रेफर किया जाता था और जिसके लिए रेलवे को निजी अस्पतालों को भुगतान करना होता था । रेलवे अस्पताल में बुनियादी ढांचे और सुविधाओं में सुधार तथा नवीनतम चिकित्सा संचालन उपकरण के फलस्वरूप इस प्रकार की सर्जरी संभव हो पाई है | महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा तथा मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका द्वारा विशेष पहल करते हुए अस्पतालों के विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई जिससे रेलवे अस्पताल में सुविधाओं में वृद्धि होने से मरीजों को आधुनिक संसाधनों से बेहतर इलाज उपलब्ध किया जाना संभव हुआ है मुख्य चिकत्सा अधीक्षक पी सी मीना द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से मरीजों की आवश्यक जरूरतों सहित सभी सेवाओं की निगरानी की जाती है | इस कारण से रेलवे अस्पताल स्टाफ भी तत्परता व समर्पण भाव से रेलवे अस्पताल के मरीजों की सेवा व इलाज में जुटे है ।
0 टिप्पणियाँ