Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : ऐसे भिखारी जो अपाहिज होने का नाटक कर जायरीनों से ऐंठते है रुपये



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दरगाह जाने वाली सड़क पर हमें भीख मांगते हुए कई भिखारी नजर आ जाते हैं, जैसे ही जायरीन किसी दुकान पर खरीदारी के लिए रुकता है तुरंत कुछ भिखारी जायरीन को घेर लेते हैं, जिन पर जायरीन को रहम आ जाता है। ये लोग तब तक भीख मांगते रहते है जब तक कि जायरीन उनको कुछ दे नहीं देते।
भिखारियों में कुछ तथाकथित नकली भिखारियों जो कि अपाहिज होने का नाटक करके दरगाह आने वाले जायरीनों को धोखा दे रहे हैं। ऐसे में उन गरीब लोगों का सबसे ज्यादा नुकसान होता है जो वास्तव में कुछ नहीं कर पाते और भिखारी हैं।

भिखारी हाथ को बड़ी चालाकी से अपने कपड़ों के अंदर छुपा लेते है। इस फोटो में देहली गेट पर एक व्यक्ति है जो कि अपाहिज होने का दिखावा करके भीख मांग रहा लेकिन थोड़ी देर बाद वह अपना दूसरा हाथ शर्ट से निकालकर आम आदमी की तरह सामने चलता हुआ नजर आता है।

तो जरूरत है हमें इस तरह के नकली भिखारियों से बचने की और असली नकली में पहचान करने की। ताकि आपके दिए हुए पैसे किसी जरूरतमंद तक पहुंच पाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ