Ticker

6/recent/ticker-posts

नर सेवा नारायण सेवा है : जाट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है । सामाजिक संस्थाओं को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए अहम भूमिका निभानी चाहिए। 

न्यायधीश जाट लोहागल रोड स्थित अपना घर आश्रम में स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्थाएं लाचार दिव्यांग विकलांग एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्परता से काम करें। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण लॉकडाउन में जरूरतमंदों को मदद करने के लिए कई समाजसेवी संस्थाओं ने हाथ बढ़ाएं है।  उन्हें नियमित रूप से सेवा करते रहना चाहिए। 

जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी शिव कुमार बंसल ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत जवाहर फाउंडेशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज अपना घर आश्रम में अतिरिक्त जिला सेशन एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट एवं जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में अपना घर आश्रम में कोरोना सेफ्टी किट सौंपा गया जिसमें पल्स ऑक्सीमीटर, सर्जिकल ग्लव्स, मास्क एवं सैनिटाइजर अपना घर आश्रम के प्रबंधन को दिए।

इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के रजनीश कुमार, महेश चौहान, गणेश चौहान,  सुरेश सोनी,  सुमित मित्तल,  पियूष सुराणा, उमेश सोनी, सुशीला गहलोत, अभय मीणा ने वृद्ध आश्रम में वृद्धों की  सेवाश्रु कर फल वितरित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ