Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्रवाल समाज अजमेर की 3 दिवसीय वृंदावन-मथुरा यात्रा आज से


गोवर्धन परिक्रमा, यमुना जी का चुनरी मनोरथ सहित कई प्रमुख कार्यक्रम होंगे 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अग्रवाल समाज अजमेर की ओर से वृन्दावन व मथुरा आदि धार्मिक स्थलों की 3 दिवसीय यात्रा बुधवार से प्रारम्भ होगी जिसमें 2 वातानुकूलित बसों व 2 कार के माध्यम से समाज के लगभग 100 महिला व पुरूष 15 सितंबर बुधवार को रात्रि 8:30 बजे अग्रवाल स्कूल, पटेल मैदान के सामने से प्रस्थान करेंगे।

अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 सितंबर को रात्रि में अजमेर से प्रस्थान कर समाजबंधु व महिलायें 16 सितंबर गुरुवार को प्रातः वृन्दावन पहुंचेंगे तथा इस दिन वृन्दावन में श्री बांके बिहारी मंदिर, राधारमण जी, राधावल्लभ जी, निधिवन, इस्कॉन मंदिर व प्रेम मन्दिर इत्यादि प्रमुख मन्दिरों में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात 17 सितंबर शुक्रवार को प्रातः गोवर्धन जी की परिक्रमा, बरसाना, महामंदिर, महारास इत्यादि दर्शन करेंगे। अग्रवाल ने बताया कि धार्मिक यात्रा के अन्तिम दिन 18 सितंबर शनिवार को मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि व मथुराधीश दर्शन, श्री यमुना जी का चुनरी मनोरथ, रमणरेती आदि दर्शन व भ्रमण कर मेहंदीपुर बालाजी होते हुए देर रात्रि तक वापस अजमेर आएंगे।

अग्रवाल ने बताया कि यात्रा को लेकर समाज के पदाधिकारियों व वरिष्ठ समाजबंधुओं को अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिनमें वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचन्द मित्तल को यात्रा संयोजक, जवरीलाल बंसल, नरेन्द्र बंसल, प्रदीप अग्रवाल व अगमप्रसाद मित्तल को सहसंयोजक, गिरधरगोपाल गोयल, एस के मित्तल, चन्द्रनारायण अग्रवाल व श्यामसुंदर अग्रवाल को बस प्रभारी मनोनीत किया गया है।

शैलेन्द्र अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित इस यात्रा को लेकर समाजबंधुओं में काफी उत्साह बना हुआ है व काफी अधिक संख्या में समाजबंधु, महिलाएं व बच्चे इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं परन्तु संस्था पदाधिकारियों व यात्रा संयोजकों द्वारा लिए गए निर्णयानुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीमित लोगों को ही इस यात्रा में शामिल किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ