अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के संबंध में शुक्रवार को बैठक का आयोजन हुआ। इसमें आमजन को राहत प्रदान करने के संबंध में निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि सरकार द्वारा आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा। इसमें नगरीय निकायों के निवासियों को राहत प्रदान करने लिए कार्य किए जाएंगे। अधिकारियों को इनके संबंध में पूर्व तैयारी कर लेनी चाहिए। सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग अलग रंगों के पट्टे जारी करने का निर्णय लिया गया है। आवासीय, व्यावसायिक, मिश्रित, संस्थागत जैसी 6 श्रेणियां निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों का नियमन कर पट्टे जारी करने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। इस प्रकार की कॉलोनियों को 90-ए के अन्तर्गत लेना चाहिए। इनका ले-आउट प्लान पास करवाने की कार्यवाही की जानी चाहिए। कॉलोनियों में बसे हुए परिवारों को पट्टे जारी करने से उन्हें लाभान्वित किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार सरकारी भूमि के पट्टे जारी करने के लिए स्टेट ग्रान्ट एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रावधान है। इसमें 69-ए में आने वाली पत्रावलियों का सर्वे किया जाए। सर्वे के उपरान्त इनकी समस्त स्तरों पर जांच सुनिश्चित हों। इस प्रकार की पत्रावलियों के पट्टे जारी करने से संबंधित समस्त कार्य अग्रिम पूर्ण कर लिए जाए। अभियान के दौरान इनके पट्टे जारी हो सके।
उन्होंने कहा कि कच्ची बस्तियों के नियमन के प्रति सरकार गंभीर है। नगरीय क्षेत्रों में स्थित कच्ची बस्तियों का चिन्हिकरण किया जाए। इन कच्ची बस्तियों के नियमन के लिए एम्पावर्ड कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके माध्यम से इन कच्ची बस्तियों के डीनोटिफिकेशन की कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात पट्टे जारी किए जाएगें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन, नगरीय निकाय विभाग की उप निदेशक डॉ. अनुपमा टेलर सहित जिले के समस्त नगरीय निकायों के आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ