Ticker

6/recent/ticker-posts

विधिक जागरूकता के लिए लगाए 51 चेतना शिविर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में विधिक जागरूकता बढाने के लिए एक साथ 51 शिविरों का आयोजन कर विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध में आमजन तक जानकारी पहुंचाने के लिए 51 चेतना शिविरों का आयोजन किया गया। जिले में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर मिशाल कायम की गई। इसमें स्वंयसेवी संस्थाओं ने भी अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में पैरालीगल वॉलियंटर्स एवं पैनल लॉयर के माध्यम से जानकारी आमजन तक पहुंचाई गई।

उन्होंने बताया कि विधि एवं न्याय मंत्रालय भारत सरकार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शुक्रवार को पूरे देश में गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समितियों में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत जिले में 51 शिविर लगाए गए।

उन्होंने बताया कि समाज के गरीब, असहाय, सामाजिक-आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग को गाँवों, ढाणियों, बस्ती क्षेत्रों, पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर जागरूक करने की आवश्यकता है । प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों का लाभ उठा सके एवं उन अधिकारों से वंचित न रहने पाए। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के क्रम में अजमेर मुख्यालय एवं तालुकाओं के पैरालीगल वॉलेन्टियर्स एवं पैनल लॉयर ने विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में जागरूकता शिविर आयोजित किए एवं आमजन को जागरूक किया। उन्होने आमजन को प्री लिटिगेशन, विधिक सहायता एवं सलाह, पीडित प्रतिकर, मध्यस्थता, बाल विवाह निषेध अभियान, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कोविड 19 एवं वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता, नालसा एवं रालसा की योजनाएँ, बालकों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, श्रमिकों, बालिकाओं आदि के अधिकार एवं संरक्षण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम, राष्ट्रीय लोक अदालत स्थाई लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता, नशा मुक्ति, प्लास्टिक निषेध, जल संरक्षण, बाल श्रम शिक्षा का अधिकार आदि कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामपाल जाट ने पंचायत समिति भवन ग्राम नारेली में शिविर किया। साथ ही स्वयंसेवी संस्था दिशा के संयुक्त तत्वाधान में नसीराबाद के दिलवाडा गाँव में भी जागरूकता शिविर का आयोजित किया। इस शिविर में उपस्थित सभी को नालसा, रालसा एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

विधिक जागरूकता शिविर में पीएलवी योगिता गौड ने जनता कॉलोनी एवं रातीडांग बस्ती में, पीएलवी नादिरा खान ने जीव अम्बे सेवा समिति वृद्धाश्रम एवं ग्राम खरेखडी में, पीएलवी सरस्वती ने ग्राम बोराज में, पीएलवी प्रियंका ने बिजयनगर तहसील के कॉलोनियों में, पीएलवी कोमल ज्योतिषी ने ग्राम बांदरसिंदरी एवं ग्राम गुलाबपुरा में पीएलवी सुलोचना ने ब्यावर तहसील की बस्तियों में, पीएलवी रमेश माली ने ग्राम कोटडा में, पीएलवी अमित ने पंचायत समिति अंराई में, पीएलवी अरविन्द ने रामगंज, भगवानगंज एवं नागफणी की बस्तियों में आमजन को जागरूक किया।

इसी प्रकार पीएलवी यज्ञनारायण किशनगढ़ के ग्राम राजारेडडी, बिहारीपोल में, पीएलवी लक्ष्मी सिंहला ने रामगंज के बस्ती क्षेत्र में, पीएलवी प्रदीप ने किशनगढ की बस्तियों में, पीएलवी संजय ने ब्यावर की बस्तियों में, पीएलवी लाली देवी सरवाड की बस्ती क्षेत्रों में, पीएलवी लाड कंवर ने तालुका केकडी में, पीएलवी वीरेन्द्र ने ग्राम बसली में, पीएलवी महेन्द्र ने केकडी तहसील में, पीएलवी अनिता ने पुरोहित ढाणी एवं किशनगढ की बस्तियों में, पीएलवी दीपक ने दयानन्द बाल सदन एवं रामगंज रोड, पीएलवी क्षेत्रपाल ने लुहार बस्ती एवं बिहारी गंज में, पीएलवी प्रकाश चन्द ने बिजयनगर में, पीएलवी अशोक कुमावत ने ग्राम पंचायत गनाहेडा में, पीएलवी शमीम ने ब्यावर रोड स्थित बस्तियों में, पीएलवी महेश ने ग्राम पंचायत कलवाडा एवं ददिया व ग्राम सिरोंज में, पीएलवी सुरता ने रेबारियों की ढाणी, बागरिया बस्ती, एवं अरांई पंचायत में तथा पीएलवी वन्दना ने ग्राम काकलवाडा में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ