झूलेलाल चालीहो के 21वें दिन जतोई दरबार नगीना बाग अजमेर में धार्मिक आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। ईष्टदेव झूलेलाल की पूजा अर्चना के साथ सनातन संस्कारों की शिक्षायें युवाओं तक पहुंचाने के लिये झूलेलाल चालीहो के आयोजन घर घर हो रहें है ऐसे विचार सिंधी समाज महासमिति की ओर से जतोई दरबार में 21वें दिन आयोजित धार्मिक आयोजन में अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने कहे।
दरबार के हर्षुल थारवानी ने बताया कि इस शुभ अवसर पंच महाज्योति जतोई दरबार के सेवाधार फतनदास जी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, झुलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, के कर कमलो से प्रज्जवलित की गई ।
मशहूर कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत ने भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें रख त मुहिजे लाल ते...... जहिंखे मिलयो झूलण जो प्यार आ उहो हथ मथे खणे..... मुहिंजा ज्योतियन वारा लाल ...... पर सभी को झुमाया।
कार्यक्रम में जयप्रकाश मंघानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, राहुल थारवानी, नंद किशोर सखरानी, तुलसी रामचंदानी, राजेश खटवानी, मोहन तुलस्यिाणी, नरेंद्र बसराणी, हरकिशन टेकचंदाणी सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ