Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : यात्रियों की सुविधा, रेलसेवाओं में बढ़ाये डिब्बे


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
यात्रियों की सुविधा के लिए उदयपुर -दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन में  01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा और काठगोदाम -जैसलमेर- काठगोदाम  ट्रेन में थर्ड एसी का एक डिब्बा अस्थाई तौर पर बढ़ाया जा रहा है :-

गाड़ी संख्या 02994 उदयपुर- दिल्ली सराय  रोहिल्ला चेतक एक्सप्रेस में 22 अगस्त तथा 23 अगस्त को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई  बढ़ोतरी की जा रही है। इससे इस मार्ग के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। 

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05014/05013, काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम स्पेशल रेलसेवा में काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन में  30 नवंबर तक एवं जैसलमेर से चलने वाली ट्रेन में  दिनांक  02 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। इस बढ़ोतरी से इस मार्ग में यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ