Ticker

6/recent/ticker-posts

घर-घर औषधि योजना : 19 लाख से अधिक औषधीय पौध तैयार

घर-घर औषधि योजना : 19 लाख से अधिक औषधीय पौध तैयार, राशन कार्ड अथवा जन आधार कार्ड दिखाकर लिया जा सकता है औषधियों का निःशुल्क किट

राशन कार्ड अथवा जन आधार कार्ड दिखाकर लिया जा सकता है औषधियों का निःशुल्क किट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
घर-घर औषधि योजना ने अंतर्गत जिले के चिन्हित परिवारों को वितरण के लिए औषधीय पौधों की 19 लाख से अधिक पौध तैयार की गई है। वन विभाग की निकटतम नर्सरी में राशन कार्ड अथवा जन आधार कार्ड दिखाकर कोई भी व्यक्ति इन औषधियों का किट प्राप्त कर सकता है।

उप वन संरक्षक सुनिल चिद्री ने बताया कि घर-घर औषधि योजना राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से जिले के चिन्हित परिवारों को तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा एवं गिलोय के दो-दो पौधे प्रदान किए जाएंगे। इस वर्ष जिले के 50 प्रतिशत परिवारों को 8-8 औषधीय पौधे मिलेंगे। शेष 50 प्रतिशत परिवारों को आगामी वर्ष में औषधीय पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा एवं गिलोय की 19 लाख 66 हजार 264 पौध तैयार की गई है। इन्हें वन विभाग की 10 पौधशालाओं में तैयार किया गया है। इन पौधों से 2 लाख 45 हजार 783 परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। जिले के परिवारों का कोई भी सदस्य अपने राशन कार्ड अथवा जन आधार कार्ड दिखाकर निकतम नर्सरी से निःशुल्क औषधीय पौध किट प्राप्त कर सकता है। इस किट में चारों औषधियों के दो-दो पौधे हाेंगे।

उन्होंने बताया कि नर्सरी पंचकुण्ड में एक लाख 81 हजार 824, घूघरा में एक लाख 36 हजार 368, शास्त्री नगर अजमेर में एक लाख 81 हजार 816, सोमलपुर में दो लाख 27 हजार 272, बीर में 2 लाख 27 हजार 272, सरवाड में एक लाख 36 हजार 368, सावर में एक लाख 81 हजार 816, खरवा में 2 लाख 27 हजार 272, देलवाड़ा ब्यावर में 2 लाख 27 हजार 272 तथा बावड़ी किशनगढ़ में 2 लाख 38 हजार 984 पौधे तैयार किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ