अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम सेवा सप्ताह में मधुमेह जागरूकता के तहत निशुल्क मधुमेह जांच, रक्तचाप जांच, हीमोग्लोबिन की जांच शिविर रविवार को लगाया जाएगा । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार सेवा सप्ताह के तहत आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
क्लब सचिव लायन राजेश बोहरा ने बताया कि 29 अगस्त को सुबह 8 बजे पुष्कर रोड स्थित महावीर कॉलोनी में फार्मा हेल्थ केअर के सहयोग से लगाया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन नीरज दोसी ने सभी क्षेत्रवासियों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया है । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी भी उपस्थित रहेगी ।
0 टिप्पणियाँ