Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रैस क्लब में बारेठ, गंगवाल और चांदना का जन्मदिन मनाया

अजयमेरु प्रैस क्लब में बारेठ, गंगवाल और चांदना का जन्मदिन मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू प्रैस क्लब में शनिवार को तीन सदस्यों का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भगवती सिंह बारेठ का माल्यार्पण राजेन्द्र गांधी, कमल गंगवाल का माल्यार्पण जी.एस.विर्दी और सुभाषचन्द्र चांदना का माल्यार्पण प्रदीप गुप्ता ने किया । उपस्थित अन्य सदस्यों ने तीनों को पुष्प भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। बारेठ और गंगवाल ने केक भी काटा और सभी सदस्यों को खिलाया । इसके अलावा तीनों की ओर से मिष्ठान खिलाकर सदस्यों का मुंह मीठा कराया।


इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष डॉ.रमेश अग्रवाल, महासचिव राजेन्द्र गुंजल, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह सनकत, सचिव राजकुमार पारीक, अब्दुल सलाम कुरेशी, फरहाद सागर, लक्ष्मण सिंह राठौड़, शरद शर्मा, देवेन्द्र जिरोता, हेमंत शर्मा व चांदना के भी उपस्थित थे। क्लब में शनिवार की गीत-संगीत की महफिल भी थी । तीनों सदस्यों का जन्मदिन गीतों के साथ मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ