Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज की महिलाओं ने टीजिड़ी पर्व धूमधाम से मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधी समाज की ओर से वार्षिक पर्व टीजिड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पीपलेश्वर महादेव मंदिर अजय नगर में महिलाओं ने विशेष पूजा की। पीपलेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य उपासक पं. राजू महाराज ने बताया कि सुहागिने व विवाह योग्य युवतियां अपने सुहाग-भाग के लिये ये व्रत रखती हैं। सुबह सुहागिने टीजिड़ी माता के झूले पर जल का अरग देती है व शाम को नये वस्त्र धारण कर घर के आसपास के मंदिर या दरबार में टीजिड़ी की कथा सुनती है। समाजसेवी ललिता धनवानी ने बताया कथा सुनने के पश्चात रात्री को चंद्रमा को अर्क देकर सौभाग्य प्राप्त किया जाता है।

इस अवसर पर समाज की जानू-नानक गजवानी, भारती मिरचंदानी, काजल जेठवानी, दीपा वाधवानी, भेरू-ललिता धनवानी अन्य महिलाएं उपस्थित रही। महिलाओं ने झूले पर झूलकर सदा सुहागिन गीत भी गाए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ