Ticker

6/recent/ticker-posts

राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में विधायक कोष से 30 लाख की लागत से बनेगा वार्ड व लैबोरेट्री

राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में विधायक कोष से 30 लाख की लागत से बनेगा वार्ड व लैबोरेट्री


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय सेटेलाइट चिकित्सालय में मंगलवार को लोकप्रिय विधायिका सूर्यकांता व्यास (जीजी) के विधायक कोष से चिकित्सालय में वार्ड व लैबोरेट्री के निर्माण कार्य के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किये गये ।

विधायिका सूर्यकांता व्यास (जीजी) के साथ नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, उपमहापौर किशन लड्डा की अध्यक्षता व आनंद पुरोहित, पार्षद सुनील संभवानी, पायल जानयानी, सुमन सेन, नरेन्द्र फितानी, फतेह राज मांकड़ के विशिष्ट आतिथ्य में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। 

इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष इंद्रकुमार टहिल्यानी, पूर्व चौपासनी मंडल अध्यक्ष राजू संभवानी, भाजपा कार्यकर्ता हेमंत जानयानी, स्वास्थ्य मित्र चंद्र प्रकाश गमनानी, गुलाब सुखानी, नारायण खटवानी, मुन्नी देवी जांगिड़, सरला गमनानी,  वीना गेहानी, रेखा शर्मा, रूपा राम , संजय जाणीं, प्रदीप कोटवानी व राजू मंगानी उपस्थित रहे।

राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय अधीक्षक के डॉ. अनिता शर्मा व समस्त डॉक्टर टीम व स्टाफ के सभी सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ