Ticker

6/recent/ticker-posts

विजयवर्गीय महिला मंडल ने उत्साह मनाया कजली तीज महोत्सव


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
सरड़ा विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा कजली तीज महोत्सव उमंग एवम उत्साह के साथ मनाया गया । प्रवक्ता नमिता विजय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई । सभी महिलाओं ने विभिन्न रंग बिरंगे परिधानों में सज धज कर कार्यक्रम में शामिल हुई । कार्यक्रम की मुख्यातिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी एवं वरिष्ठ सदस्य पुष्पा विजयवर्गीय ने समाज के आराध्य स्वामी रामचरण महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ।  


इस अवसर पर आभा गांधी ने कहा कि त्योहार हमारे जीवन मे उत्साह का संचार करते है । विशेषतः महिलाओं में घर गृहस्थी की थकान से उबारते है । भारतीय संस्कृति में उत्सव मनाना पारंपरिक है । शोभा विजय ने विभिन्न मनोरंजक गेम्स खिलाये । जिसमे अनिता, अंजू, श्वेता, सरोज विजयी रही। लहरिया क्विज में पिंकी, ममता, वर्षा विजेता रही । मेहंदी प्रतियोगिता में नीलम, अंजुला, ज्योति ने बाजी मारी। स्नेहलता, गायत्री, गीता, निमिषा  ने घूमर नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । सावन गीत पर सुनीता, रिम्पल, मीना ने प्रस्तुति दी । पवित्रा, कैलाश, विष्णुकांता ने गरबा डांडिया में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । उर्मिला ने राजस्थानी गीत पेश कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ।  सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए । अंत मे सभी ने एक दूसरे को कजली तीज की बधाई देते हुए व्रत खोले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ