अजमेर (AJMER MUSKAN) । नगर पालिका पुष्कर द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन जागरूक कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 25 वार्डों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए जन-जन को जागरूक करने के लिए नगर पालिका पुष्कर द्वारा नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है
अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने बताया कि "शपथ हम खाएंगे" वैक्सीन सब को लगाएंगे" कार्यक्रम से पुष्कर को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लक्ष्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित नाटकों के माध्यम से किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने सभी पुष्कर वासियों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और वैक्सीन अवश्य लगाएं वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क जरूर लगाएं 2 गज की दूरी अवश्य रखें ।
कार्यक्रम संयोजक गोपाल बंजारा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक से जन जन का सहयोग और जनप्रतिनिधि पार्षदों का भरपूर सहयोग मिलने से लोगों में जागरूकता तेजी से आ रही है। लोग अब निडर होकर वैक्सीन लगाने के लिए जा रहे हैं नुक्कड़ नाटक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क वितरण 2 गज की दूरी सैनिटाइजर साबुन से बार-बार हाथ धोना वैक्सीन लगवाना वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क लगाए रखना। इन सब की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही है । नाटक में वरिष्ठ रंगकर्मी महेश वैष्णव, गोपाल बंजारा, गोपाल कृष्ण शर्मा, प्रिया हलदुनिया, सुशीला, धर्मा भाट, निशांत कुमार, रणवीर सिंह आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ