झूलेलाल चालीहो के 17वें दिन ईष्टदेव झूलेलाल व साध पुरसनाराम की मूर्ति का अनावरण
अजमेर (AJMER MUSKAN) । महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन की असीम आर्शीवाद से झूलेलाल भवन आशा गंज में भगवान झूलेलाल, योगीराज स्वामी पुरुसनाराम, प्रेम प्रकाशी संत टेउराम, अंबे माता रानी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा व पूजा अर्चना के साथ धार्मिक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक घनश्याम ठारवाणी भगत ने बताया कि माता विद्या देवी की प्रेरणा से आयोजित समारोह में आर्शीवाद देते हुये ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन ने कहा कि परिवारों में मिलकर पूजा अर्चना करने के साथ संस्कारों का ज्ञान करवाना सनातन परंपरा है जिसे ठारवाणी परिवार ने अनुकरणीय सेवा दी है। समारोह में योगीराज स्वामी पूरस्सना राम दरबार जयपुर से साध मुकेश कुमार राधाकृष्ण, सांभर दरबार से साध प्रदीप कुमार रामचंद्र, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत राजूराम, ईश्वर गोविंद धाम के महंत ईसरदास, निर्मल धाम के संत आत्मदास, श्री राम विशंभरधाम के महंत अर्जुनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम आदर्श नगर के दादा नारायणदास, जतोई दरबार के सेवाधार भाई फतनदास, शांतानंद उदासीन आश्रम पुष्कर के प्रकाश मूलचंदाणी संत महात्माओं के साथ विधायक प्रो. वासुदेव देवनाणी, विधायक अनिता भदेल, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी द्वारा मूर्तियों की सादगी पूर्वक प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना की गई। हवन यज्ञ में लता व जयकिशन, रमेश लखाणी, मोहन ठारवाणी व ललित भगत के साथ सभी ने आहूतियां दी। पण्डित कन्हैयालाल शर्मा ने पूजन करवाया। मंच का संचालन महेश टेकचंदाणी ने किया।
समाजसेवियों का सम्मान -
इस अवसर पर संतों द्वारा समाजसेवी रमेश लखानी, हरीश गिदवानी, विजय शहानी, राजा ठारवानी, जितेन्द्र रंगवाणी, पार्षद रमेश चेलाणी, पार्षद हेमलता खत्री, मोहन लालवानी का उत्कृष्ट समाजसेवा करने पर शॉल, श्रीफल से सम्मान किया गया।
सेवा कार्य में भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष नरेंद्र बसराणी, कमलेश शर्मा अजयनगर सिन्धी समाज के अध्यक्ष शंकर सबनाणी, पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील के सचिव मनोज मेंघाणी, सिंधी संगीत समिति के अध्यक्ष मनोहर मोटवाणी, व्यापारिक संगठन के तुलसी मोटवाणी, गिरीश लालवाणी, स्वर्णकार संघ अध्यक्ष तुलसी सोनी, भाजपा उपाध्यक्ष जयकिशन पारवाणी, सिन्धु समिति अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी, इच्छापूर्ण झूलेलाल अध्यक्ष राम बलवाणी,राहुल ठारवाणी, सोनू उदासी सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ