Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्व मंडल की अनूठी पहल, राज्य स्तरीय निर्णय लेखन कार्यशाला 12 व 13 अगस्त को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्व मंडल के तत्वाधान में राजस्व निर्णयों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से जारी करने के उद्देश्य को लेकर ‘‘राज्य स्तरीय निर्णय लेखन कार्यशाला‘‘ का आयोजन 12 व 13 अगस्त को अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में समूचे राजस्थान के सभी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील अधिकारी एवं भू प्रबंध अधिकारी शामिल होंगे।

इसके उपरांत प्रत्येक जिले से मनोनीत एक अतिरिक्त जिला कलेक्टर व एक उपखंड अधिकारी को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए पृथक-पृथक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना भी विचाराधीन है, जो कि जिला स्तर पर भविष्य में आयोजित होने वाली कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करेंगे। राज्य एवं जिला स्तरीय कार्यशालाओं के आयोजन का कार्य आगामी 2 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहे ‘‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘‘ से पूर्व दिया जाएगा ताकि अभियान के दौरान व उसके बाद भी राजस्व न्यायालयों में उत्कृष्ट, गुणवत्तापूर्ण व विधिसम्मत निर्णय लेखन की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ