Ticker

6/recent/ticker-posts

नसरपुरी सिन्धी सारस्वत ब्राह्मण महापंचायत की कार्यकारिणी ने ली शपथ, पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा को दी श्रद्धांजलि

नसरपुरी सिन्धी सारस्वत ब्राह्मण महापंचायत की कार्यकारिणी ने ली शपथ, पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा को दी श्रद्धांजलि


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान प्रदेश नसरपुरी सिन्धी सारस्वत ब्राह्मण महापंचायत की निर्विरोध नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जोधपुर मुख्यालय में रखा गया। जिसमें मुख्य संरक्षक बीडी शर्मा, अध्यक्ष-संजय शर्मा, महासचिव-दुर्गादास गुलवानी कोषाध्यक्ष-युधिष्ठिर शर्मा को निर्वाचित होने पर चुनाव अधिकारी जे.पी. माणिक द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई। कार्यकरणी का विस्तार अध्यक्ष व कार्यसमिती द्वारा शीघ्र किया जाएगा। बीडी शर्मा को राजस्थान महापंचायत का संरक्षक बनाया गया है और उनके पास चैयरमेन का एक्स्ट्रा चार्ज का भी प्रभार रहेगा।

इस कार्यक्रम में पंडित हीरानन्द लोकुराम टेवाणी ट्रस्ट के संरक्षक बीडी शर्मा  Nsb जयपुर के संरक्षक जे पी माणिक, Nsb अजमेर के अध्यक्ष श्विजय मुल्तानी,  सूरतगढ़ से  पीडी शर्मा,  बालोतरा से वासदेवशर्मा,  पाली से सोमदत्त शर्मा , बाड़मेर से सुरेंद्र शर्मा, जोधपुर से नरेन्द्र शर्मा, विनोद कोटाई, ललित शर्मा, भूषण शर्मा,  दिनेश शर्मा,  हितेश शर्मा, एव जोधपुर पंचायत की महिलाएंएव लगभग 70 मेंबर्स उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने खड़े होकर महा पंचायत के पूर्व अध्यक्ष  चंद्रभान शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई। पंडित हीरानन्द लोकुराम टेवाणी के संरक्षक  बीडी शर्मा  एव  पदमा शर्मा ने आर्थिक रूप से कमज़ोर 30 विधवाओं को 2500 प्रति नगद आर्थिक मदद संबधित पंचायत के माध्यम से की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ