जोधपुर (AJMER MUSKAN)। जवाला विहार स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का पाठ श्रद्धा से किया गया। मंदिर सेवादार दीपक ने बताया कि समाजसेवी गुरमुख दास भेरवानी की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों ने हनुमानजी को गुड़ का भोग लगाकर मालाएं व पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर समाजसेवी राम तोलानी, माया देवी, नरेश भेरवानी, पार्षद नरेंद्र फितानी, दीपक मोरदानी, महेश केवलानी, अशोक मूलचंदानी सहित क्षेत्र के निवासियों ने उपस्थित होकर हनुमान जी की आरती उतारी।
0 टिप्पणियाँ