अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इसमें 259 कार्मिक एवं अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
प्रशासनिक सुधार (निरीक्षण) विभाग के शासन उप सचिव के.आर. मीना ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव अश्विनी भगत द्वारा सरकारी कार्यालयों में समय की पाबंदी एवं कार्यस्थलों पर आवागमन पंजिका (मूवमेंट रजिस्टर) संधारित करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है। इस संबंध में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थित का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई सामान्य कमियों के संबंध में जिला प्रशासन को अवगत कराया गया। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने इन कमियों को दुरस्त करने के संबंध में कार्यालयाध्यक्षों एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सोमवार को प्रातः 9.30 बजे से राजकीय कार्यालयों की जांच की गई। सुबह 10.30 बजे तक विभिन्न कार्यालयों की 112 उपस्थिति पंजिकाएं जब्त की गई। इनके निरीक्षण के दौरान इन विभागों में कार्यरत 108 राजपत्रित अधिकारियों में से 29 अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार 814 अराजपत्रित कार्मिकों में से 230 अनुपस्थित रहे। राजपत्रित अधिकारियों की अनुपस्थित 26.85 तथा अराजपत्रित कार्मिकों की अनुपस्थित 28.85 प्रतिशत रही। अनुपस्थित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों एवं शिकायतों के संबंध में विभागीय स्तर पर किए गए निस्तारण का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा। इससे विभिन्न विभागों के द्वारा शिकायत के संबंध में की गई कार्यवाही की गुणवत्ता का परीक्षण भी हो सकेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों में लम्बित विधानसभा प्रश्न, आरटीआई आवेदन एवं विविध लम्बित प्रकरणों का भौतिक निरीक्षण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल में शासन सहायक सचिव के.के. मंगल, जांच अधिकारी शिव कुमार सैनी, विष्णुदत्त शर्मा, मोहम्मद वकील एवं राहुल कुमार मीना शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ