Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने किया श्रीनगर, नसीराबाद एवं किशनगढ़ में औचक निरीक्षण

राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने किया श्रीनगर, नसीराबाद एवं किशनगढ़ में औचक निरीक्षण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा मंगलवार को श्रीनगर, नसीराबाद एवं किशनगढ के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।

प्रशासनिक सुधार (निरीक्षण) विभाग के शासन उप सचिव के.आर. मीना ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अश्विनी भगत द्वारा सरकारी कार्यालयों में समय की पाबंदी एवं कार्यस्थलों पर आवागमन पंजिका (मूवमेंट रजिस्टर) संधारित करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है। इस संबंध में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा श्रीनगर, नसीराबाद एवं किशनगढ स्थित विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की उपस्थित तथा रिकार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीनगर उपतहसील एवं पंचायत समिति कार्यालयों में उपस्थिति तथा कार्यव्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इसी प्रकार किशनगढ तहसील एवं बिक्री कर विभाग के कार्यालयों में भी व्यवस्थाएं समुचित रही।

उन्होंने बताया कि नसीराबाद उपखण्ड एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया। उपखण्ड कार्यालय में व्यवस्थाएं संतोषजनक रही। स्थानीय उपखण्ड अधिकारी समय की पाबंदी एवं आवागमन रजिस्टर के संबंध में सजग पाए गए। तहसील कार्यालय में रिकार्ड का संधारण सही नहीं पाया गया। अस्त-व्यस्त रिकार्ड होने से निरीक्षण में अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। चाहे गए रिकार्ड को उपलब्ध नहीं कराने के साथ ही विभिन्न कमियों के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण दल में शासन सहायक सचिव के.के. मंगल, जांच अधिकारी शिव कुमार सैनी, विष्णुदत्त शर्मा, मोहम्मद वकील एवं राहुल कुमार मीना शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ