अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान में राजस्व निर्णयों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से जारी करने के उद्देश्य को लेकर राजस्व मंडल की अगुवाई में ‘‘राज्य स्तरीय निर्णय लेखन कार्यशाला‘‘ का आयोजन 12 व 13 अगस्त को अजमेर के राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (आरआरटीआई) परिसर में किया जा रहा है। राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में समूचे राजस्थान के सभी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, राजस्व अपील अधिकारी एवं भू प्रबंध अधिकारी शामिल हो रहे हैं।
राजस्व मंडल के निबंधक बाबूलाल मीणा ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ 12 अगस्त की सुबह 10:30 बजे से होगा जिसमें संस्था निदेशक (आरआरटीआई) आशुतोष गुप्ता कार्यशाला के उद्देश्य पर सम्बोधन एवं सभी संभागियों का परिचय रखेंगे। इसके बाद स्वागत उद्बोधन राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह का होगा।
दोपहर 12:15 से 1:30 बजे तक राजस्व मंडल के अधिवक्ता अशोक अग्रवाल निर्णय लेखन के संदर्भ में जानकारी देंगे, दोपहर 2:30 से 3:45 बजे तक राजस्व मंडल के सदस्य हरिशंकर गोयल निर्णय लेखन के संदर्भ में विवेचना प्रस्तुत करेंगे। गोयल 4:00 बजे से राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 53 एवं राजस्थान राजस्व मंडल के नियम 18 एवं 21 की विवेचना प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दूसरे दिन 13 अगस्त की सुबह 10:30 बजे से 11:45 बजे तक राजस्व मंडल के सदस्य रामनिवास जाट राजस्थान भू राजस्व अधिनियम की धारा 136 एवं राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 88 के अंतर्गत खातेदारी अधिकार दिए जाने के संदर्भ में जानकारी देंगे। दोपहर 12:00 बजे से 1:15 बजे तक निर्णय गुणवत्ता सुधार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव पूर्व न्यायाधीश एच एस यू आसनानी रखेंगे। इसके बाद विविध समस्याओं के समाधान पर सत्र आयोजित होगा । समापन सत्र दोपहर 2:30 से 4:00 बजे तक आयोजित होगा।
अध्यक्ष ने लिया आयोजन व्यवस्थाओं का जायजा
राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बुधवार को राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान का दौरा कर कार्यशाला आयोजन को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने वहां आवास स्थल, सभागार, प्रशासनिक भवन सहित सांस्थानिक गतिविधियों के बारे में भी जानकारी ली। संस्थान के निदेशक आशुतोष गुप्ता ने उन्हें प्रशिक्षण संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया।
0 टिप्पणियाँ