Ticker

6/recent/ticker-posts

समाज का उत्थान ही हमारा मुख्य उद्देश्य - शंकर सबनानी


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयनगर सिन्धी समाज के सरंक्षक महंत स्वामी स्वरूपदास,स्वामी अर्जुनदास,महेश तेजवानी व शंकर सबनानी की अध्यक्षता में आज झुलेलाल मन्दिर में बैठक का आयोजन किया गया। अजयनगर सिन्धी समाज के अध्यक्ष शंकर सबनानी ने बताया कि बैठक में समाज के सम्पूर्ण उत्थान के लिये भरसक प्रयास करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में समाजसेवी रमेश लख्यानी, श्रीचंद, गोविंद साजनानी, गुल छतानी, पंडित राजू शर्मा, पारस लौंगानी ने अपने विचार रखे। समिति के सदस्य नानक गजवानी ने बताया की इस बैठक में रमेश वलीरामनी गुल छतानी,धर्मु भाई जनवाणी, उत्तम गुरबक्षणी, लाल,मनोहर दरयानी, वासुदेव लालवानी, कन्हैया खानचन्दनी, मनोहर मोटवानी, अशोक हरिरामनी,योगेश शर्मा, ललित देवानी व समस्त कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ