जोधपुर (AJMER MUSKAN)। शहर के भीतरी विजय चौक में देव झूलेलाल वंशज ठकुर साईं आसनलाल महाराज की पुण्यतिथि श्रद्धा व उमंग से 14 अगस्त शनिवार को मनाई गई। प्रारम्भ में बहिराणो साहिब की ज्योत प्रज्वलित की गई। सेवादार मनोज केसवानी, सुरेश हासनानी, प्रीतम, गोपाल हासनानी, धर्मेंद्र हरलानी आदि ने संत की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 21 कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल महल में भी वरसी मनाई गई।
0 टिप्पणियाँ