Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : सिंधी स्वर्गधाम का होगा पुनर्निर्माण


जोधपुर (AJMER MUSKAN)
। सिवांची गेट प्रताप नगर मार्ग स्थित संत लीलाशाह सिन्धी सार्वजनिक मोक्षधाम (श्मशान) व शहीद हेमू कालाणी सर्किल सरदारपुरा  स्थित सिंधी गुरु संगत दरबार सरदारपुरा में सिंधु भवन का जीर्णोद्धार (नवीनीकरण) का कार्य बुधवार एकादशी से प्रारंभ कर दिया गया है।

समाजसेवी महेश खेतानी व भरत आवतानी ने बताया कि लंबे अरसे से पुनर्निर्माण के प्रयास चल रहे थे, जिनके कायाकल्प की जरूरत थी सहयोग देने में कई समाजसेवी आगे आये हैं। इसी कड़ी में  स्वर्गीय भामाशाह भगवान कलवानी परिवार सदस्यों वालों ने पहल कर कदम उठाया है।

जिसमे  सिवांची गेट प्रताप नगर मार्ग स्थित संत लीलाशाह सिन्धी स्वर्ग आश्रम में भगवान शिव का भव्य मंदिर स्वर्गीय हासानन्द राधिका होतचंदानी की याद में बनवाया जाएगा व छायादार पेड़ रोपे जाएंगे। इसमे भामाशाह पीतांबर, दीपक होतचंदानी परिवार की तरफ से अपने परिजनों की स्मृति में बनाया जाएगा। 

सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी महासचिव लक्ष्मण खेतानी ने बताया राधा कलवानी, हेमंत, किशोर कलवानी व सेवा कार्य की देखरेख में कर रहे है। समाज द्वारा विजय नारवानी का हार्दिक आभार जताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ