Ticker

6/recent/ticker-posts

वेदों की रचना व सनातन संस्कृति की पहचान है सिन्ध - महंत स्वरूपदास


सिन्ध स्मृति दिवस पर भारत माता पूजन व देश भक्ति के कार्यक्रम संपन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धु नदी के किनारे वेदों की रचना हुई, हमारी सनानत संस्कृति की प्रेरणा व पहचान है सिन्ध। बिना सिन्ध के हिन्द अधूरा है, सिन्ध मिलकर अखण्ड भारत बनेगा और हम संकल्प लें कि भारत को पुनः अखण्ड बनाना है ऐसे आर्शीवचन भारतीय सिन्धु सभा महानगर अजमेर की ओर से सिन्ध स्मृति दिवस पर आयाजित विचार गोष्ठी पर ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन ने कहे। मुख्य वक्ता अशोक टेवाणी ने कहा कि बिना लाहौर व कराची के आजादी अधूरी है। जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है और यह जो काल्पनिक विभाजन हुआ है वह खत्म होकर पुनः एक होगें। सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को विभाजन की त्रासदी के समय देश की परिस्थितियों से रूबरू कराने का अवसर है।हमारे बुजुर्गों को कैसे कैसे कष्ट सहन करने पडे उन्हें सदैव याद करना चाहिये।


राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि देशभर में सिन्ध स्मृति दिवस के कार्यक्रमों के हो रहे हैा राष्ट्रीय सिन्धी ज्ञान प्रतियोगिता का भी आनलाइन शुभारंभ किया गया है जिसमें 20 अगस्त तक पंजीयन होगा व 25 अगस्त सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन जयंती को ऑनलाइन प्रतियोगिता को आयोजन होगा।  विजेताओं को 51000 रूपये के इनाम वितरित किये जायेगें।


महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि अजमेर की ईकाईयों द्वारा सिन्ध स्मृति दिवस के उपलक्ष में विचार गोष्ठियां, देश भक्ति आधरित व भारत माता पूजन किया गया। अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी ने सभी का आभार प्रकट किया।

झूलेलाल मंदिर नाका मदार 


जिला मंत्री मोहन तुलस्यिाणी ने बताया किय इस अवसर पर मनोज कुमार जैन, प्रधानाचार्य आदर्श विद्या निकेतन, बृजेश कुमार मुदगल,अनुराधा विजय, बालिका शिक्षा प्रमुख व मन्दिर अध्यक्ष पुष्पा साधवाणी ने भारत माता, सिन्ध व ईष्टदेव झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। देश भक्ति गीत भारती रामचंदाणी, लवीना मोटवाणी, साक्षी कोरानी ने प्रस्तुत किये। प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष ग्वलाणी ने कहा कि संसार का सिरमौर सिन्ध जहां व्यापार व संस्कृति के साथ त्याग व बलिदान की पवित्र मिट्टी है जहां वीर महापुरूषों ने जन्म लेकर धर्म की रक्षा की। 

अजयनगर ईकाई में आयोजित कार्यक्रम में भगवान पुरसवाणी, रमेश वलीरामाणी, रमेश लख्याणी, राम केसवाणी, जितेन्द्र टिलवाणी ललित कुमार, अजयनगर सिन्धी समाज अध्यक्ष शंकर सबनाणी, गुल छताणी, ख्यिल मंगलाणी सहित ईकाई के प्रमुख कार्यकतार्यओं ने भारत माता पूजन के साथ देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। 

वैशाली नगर ईकाई में संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी व प्रकाश जेठरा ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में पुरषोतम जगवाणी, किशन केवलाणी, शंकर टिलवाणी, ईश्वरदास, जयप्रकाश मंघाणी, नेवंदराम बसरमलाणी, होतचन्द मोरियाणी सहित ईकाई के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पंचशील नगर ईकाई की ओर से सिन्धु भवन में आयोजन किया जिसमें अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा ने विचार प्रकट करते हुये कहा कि बाल सस्कार शिविर में तैयार हुए बच्चों की ओर से देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी है ऐसे कार्यक्रम निरंतर भवन में होते रहे है। संयोजक मुकेश आहूजा ने बताया कि मातृशक्ति की कान्ता मोतियाण, कमला विधाणी, कचंन हरवाणी, तानिया आहूजा, कान्ता पारवाणी, मीना खेमाणी, आशा केसवाणी ने भारत माता पूजन किया। धोला भाटा ईकाई में गुलशन मंघाणी व अशोक चिबराणी ने कार्यकर्ताओं सहित भारत माता पूजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ