Ticker

6/recent/ticker-posts

पूज्य झूलेलाल साहिब की घर-घर ज्योति पहुंचाने वाले सेवादारी सम्मानित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य झूलेलाल साहिब की पवित्र ज्योति को विभिन्न झूलेलाल मन्दिरो सहित घर-घर ज्योति पहुंचाने की सेवा करने वालो को प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर और झूलेलाल मन्दिर में प्राचीन सिन्धी मन्दिर की और से अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संयोजक ताराचन्द लालवानी ने बताया कि प्रत्येक परिवार में सनातन संस्कृति के अनुसार दीप प्रज्ज्वलित हो इसी भावना से हमने प्रत्येक घर में ज्योति सामग्री निःशुल्क प्रदान करने के कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में राजेन्द्र मूरजानी औ पण्डित दामोदर दाधीच ने ताराचन्द लालवानी, रमेश लालवानी, अशोक तीर्थानी, सीमा पमनानी को शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर, माल्यार्पण कर और प्रसाद प्रदान कर अभिननदन किया।

सिन्धी समाज के परम्परागत त्यौहारो को निरन्तर मनाये जाने के क्रम में शनिवार को सिन्धी परिवारो में अनेक प्रकार के व्यंजन बनये गये जो कि रविवार 29 अगस्त को वदी सतहिं के सिन्धी समाज के सावन मास के सबसे बड़े त्यौहार के अवसर पर सिन्धी समाज की वरिष्ठ नागरिक रेनू भागचन्दानी के नेतृत्व में आरती पल्लव प्रार्थना एवं मिठ्ठी मानी लोले-मख्खन और अन्य व्यंजनो के प्रसाद का भोग लगाया जायेगा। पल्लव प्रार्थना करके और प्रसाद वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। पूजन आरती पण्डित दामोदर दाधीच और कमलेश दुबे द्वारा संपन्न करवाया जायेगा और बताया कि मन्दिर में सोमवार 30 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के त्यौहार के अवसर पर विशेष श्रंगार किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ