बिलासपुर (AJMER MUSKAN)। पुणे की सिंधी संस्था सुहणा सिंधी फ्रेंड्स ऑफ इंटरनेशनल सिंधी में बिलासपुर नगर से अनमोल सिंधी रत्न चुने गए। साक्षात्कार हुआ बिलासपुर से विनीता भावनानी, डी डी आहूजा, नंदलाल पुरी, राज केसवानी, प्रताप गिदवानी से बिलासपुर की गतिविधियों पर चर्चा की सभी लोगो ने अपने विवेक से अपना अपना अनुभव शेयर किया। पर्यावरण, बुजुर्गो का सम्मान, सिंधी समाज की भूमिका,भाषा को कैसे बढ़ावा मिले, लेह लद्दाख पर चर्चा, समाज सेवा में हमेशा तत्पर, सिंध पर चर्चा, समाज द्वारा नेत्रदान, रक्तदान, और भी कभी भी सेवा में हमेशा आगे चलकर सेवाएं प्रदान करता है। बिलासपुर का नाम गौरविंत किया है। समाज में ऐसे कई प्रतिभा शाली है जिनकी परख लगातार जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ