Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्संग : संत भोलाराम महाराज के सत्संग से संगत हुई निहाल

सत्संग : संत भोलाराम महाराज के सत्संग से संगत हुई निहाल


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
प्रेम प्रकाश आश्रम कानपुर के संत भोलाराम महाराज का जोधपुर पधारने पर प्रेम प्रकाश मंडल जोधपुर द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

मंदिर सेवादारी लक्ष्मण खेमानी ने बताया शनिवार को सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित प्रेम प्रकाश मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। उसके बाद शाम को 16 सेक्टर स्थित त्रिकोण बालाजी पार्क, पूज्य सिंधी पंचायत धर्मशाला के पीछे चोपासनी हाउसिंग बोर्ड  में शाम 05.30 बजे आशीर्वाद वचन (सत्संग) किया गया l

कल का कार्यक्रम

कल सुबह 08 अगस्त 2021 रविवार को समय सुबह 6 बजे अशोक उद्यान में कार्यक्रम होगा। निवेदन है मास्क जरूर लगाए तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ