अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयमेरू प्रैस क्लब में मंगलवार को दो क्लब के सदस्यों मनजीत सिंह सलूजा और भगवान वरलानी का जन्मदिन मनाया गया । सलूजा का माल्यार्पण बालमुकंद चौरसिया ने और वरलानी का माल्यार्पण एस.एन.अग्रवाल ने किया । अन्य सभी उपस्थित सदस्यों ने दोनों को पुष्प भेंट कर जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं ।
इस अवसर पर राजकुमार पारीक , सत्यनारायण जाला, अकलेश जैन, राजेन्द्र गांधी, मुबारक खान, सैय्यद सलीम मोहम्मद, फरहाद सागर, अब्दुल सलाम कुरैशी, डी.के.शर्मा और देवेन्द्र जिरोता उपस्थित थे । दोनों ही सदस्यों ने सभी उपस्थित सदस्यों का मिष्ठान से मुंह मीठा कराया ।
0 टिप्पणियाँ