Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रैस क्लब में मनाया सलूजा और वरलानी का जन्मदिन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजयमेरू प्रैस क्लब में मंगलवार को दो क्लब के सदस्यों मनजीत सिंह सलूजा और भगवान वरलानी का जन्मदिन मनाया गया । सलूजा का माल्यार्पण बालमुकंद चौरसिया ने और  वरलानी का माल्यार्पण एस.एन.अग्रवाल ने किया । अन्य सभी उपस्थित सदस्यों ने दोनों को पुष्प भेंट कर जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं । 

इस अवसर पर राजकुमार पारीक , सत्यनारायण जाला, अकलेश जैन, राजेन्द्र गांधी, मुबारक खान, सैय्यद सलीम मोहम्मद, फरहाद सागर, अब्दुल सलाम कुरैशी, डी.के.शर्मा और देवेन्द्र जिरोता उपस्थित थे । दोनों ही सदस्यों ने सभी उपस्थित सदस्यों का मिष्ठान से मुंह मीठा कराया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ