अजमेर(AJMER MUSKAN) । वैशालीनगर, सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में रुद्री पाठ एवम भगवान शिव के सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजक डॉ वीना चौधरी ने बताया कि सावन माह में भोलेनाथ के जलाभिषेक का कार्यक्रम शनिवार को पंडित लक्ष्मी शंकर आचार्य के नेतृत्व में पांच पंडित द्वारा रुद्रीपाठ से हुआ । तत्पश्चात सहस्त्रधारा का कार्यक्रम हुआ, जिसमे क्षेत्र की महिला पुरुषों ने भाग लिया ।
महिला मंडल की आभा गांधी ने बताया कि सांय शिव परिवार की प्रतिमाओं के विशेष श्रंगार कर फूलों से सजाया गया। रामदरबार व राधा कृष्ण को भी सजाया कर महिला मंडल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। महिलाओं ने भजनो पर नृत्य किया । तत्पश्चात भगवान के चूरमे का भोग लगा कर आरती की गई । इस अवसर पर कमलेश, राजेन्द्र गांधी, लेखराज बंसल, दिविशा चौधरी, लीला, पुष्पा, नगीना, पुनीत अग्रवाल, सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ