संभाग से पटवार मंडल तक सघन वृक्षारोपण
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और आमजन में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाने को लेकर "राजस्व वन महोत्सव" का आयोजन आगामी 9 सितंबर को राजस्थान में संभाग स्तर से पटवार मंडल तक किया जाएगा।
राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम को राजस्व कार्यालयों में संबंधित पंचायत, पंचायत समिति, स्थानीय निकाय, नगर परिषद, नगरपालिका, नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों तथा राजकीय उपक्रमों की परस्पर भागीदारी से सफल बनाया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, भूअभिलेख निरीक्षक, पटवार मंडल आदि कार्यालयों की खाली पड़ी जमीन पर छायादार वृक्ष लगाने का कार्य किया जाएगा। वृक्षारोपण दीवार के किनारे उचित दूरी पर कराये जाने तथा शिविर अथवा आम सभाओं के उपयोगार्थ भूमि अथवा मैदान आदि के बीच में वृक्षारोपण नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग की देखरेख में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में कम से कम 6 फीट की ऊंचाई वाले पौधे ही काम में लिए जाएंगे साथ ही पौधारोपण के पश्चात उनकी एवं सुरक्षा व समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वृक्षारोपण के पश्चात लगाए वृक्षों की संख्या, वृक्षारोपण स्थल आदि की जानकारी 15 सितंबर तक राजस्व मंडल को प्रेषित की जानी होगी ।
0 टिप्पणियाँ