Ticker

6/recent/ticker-posts

संतो के वचनों का जीवन में आत्मज्ञान करना ही सच्ची सेवा : महंत स्वरूपदास


स्वामी पारदास साहिब का वर्सी उत्सव पर धार्मिक आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। संतो के वचना को सुनकर जीवन में आत्मज्ञान करना ही सच्ची सेवा है और उन्हीं से हमारे कर्मों का लाभ होगा। महापुरूषों के जीवन में हमने सत्संग व ज्ञान प्राप्त कर अपने कर्म सफल किये हैं। निरंतर स्मरण व सत्संग से परिवार में भी संस्कार आते हैं और हमारे तीज त्यौहार व परंपराऐं ही हमारी संस्कृति है।  ऐसे आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजयनगर में स्वामी पारदास साहिब के वर्सी उत्सव आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन ने प्रकट किये।

सत्संग में सन्त गौतमदास, श्रीराम धाम के स्वामी अर्जुनराम, स्वामी ईसरदास, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास, जतोई दरबार के भाई फतनदास ने कहा कि यह आश्रम एक पवित्र धाम है जहां समाधियों के दर्शन के साथ शिव परिवार के दर्शन व पूजन होते हैं। पण्डित चन्द्र स्वरूप ने पूजा करवाई।

सुबह से ही गुरूग्रंथ साहिब का पाठ, मातृा साहिब का पाठ, गुरूदेव की मूर्तियों व समाधियों पर महाअभिषेक, अर्चन वंदन के साथ श्रीचन्द्र सिद्धांन्त सांगर का पाठ के पश्चात् अशोक सोनी व मण्डली ने भजन प्रस्तुत किये। संतो का आर्शीवाद देश विदेश के श्रृद्धालु  द्वारा ऑनलाइन दर्शन से प्राप्त किये।

इस अवसर पर लखमीचंद किशनाणी, रमेश कलयाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, शंकर सबनाणी, दीपक बालाणी, कन्हैयालाल खानचंदाणी, घनश्याम आडवाणी, पूर्व पार्षद मोहन लालवाणी, खेमचन्द नारवाणी, के.टी.वाधवाणी  सहित श्रद्धालुओं ने आर्शीवाद प्राप्त किया।

मेयर बृजलता हाडा ने दर्शन कर लिया संतो से आर्शीवाद

नगर निगम, अजमेर की मेयर बृजलता हाडा ने मेयर बनने के बाद पहली बार आश्रम में पधारने पर संतो द्वारा शॉल श्रीफल पहनाकर आर्शीवाद दिया । साथ ही स्थानीय पार्षद हेमलता खत्री ने भी उपस्थित होकर मेयर द्वारा वार्ड को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये किये गये प्रयासों की चर्चा कर संतो से आर्शीवाद प्राप्त किया। मेयर ने निगम के विकास कार्यों में संतो के आर्शीवाद व जनता के सहयोग की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ