Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालीहो के 34वें दिन जतोई दरबार अजमेर में हुआ धार्मिक आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ईष्टदेव झूलेलाल की पूजा अर्चना के साथ सनातन संस्कारों की शिक्षायें युवाओं तक पहुंचाने के लिये झूलेलाल चालीहो के आयोजन घर घर हो रहें है ऐसे आशीर्वचन भाई फतनदास की ओर से जतोई दरबार में 34वें दिन आयोजित धार्मिक आयोजन में कहे। 

दरबार के हर्षुल थारवानी ने बताया की इस शुभ अवसर पंच महाज्योति जतोई दरबार के सेवाधार फतनदास, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, झुलेलाल मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, भोलेश्वर मंदिर के अध्यक्ष ओम प्रकाश हीरानंदानी के कर कमलो से प्रज्जवलित की गई । मशहूर कलाकार अजीत ने भजनों की प्रस्तुति दी जिसमें रख त मुहिजे लाल ते...... जहिंखे मिलयो झूलण जो प्यार आ उहो हथ मथे खणे..... मुहिंजा ज्योतियन वारा लाल ...... पर भक्तों को खूब झुमाया।

कार्यक्रम में राहुल थारवानी, नंद किशोर सखरानी, तुलसी रामचंदानी, राजेश खटवानी, मोहन तुलस्यिाणी, प्रदीप हीरानंदानी, जयकिशन लख्याणी हरकिशन टेकचंदाणी सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ