अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर निवासी आरपीएस अधिकारी विक्रम सिंह राठौड़ आज 36 वर्षों की पुलिस सेवा के पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए। जयपुर में पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। राठौड़ वर्ष 1985 में पुलिस उप निरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। उन्होंने अजमेर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने अजमेर में कोतवाली, अंराई, अलवर गेट, गंज, क्रिश्चयनगंज सहित विभिन्न थानों में सेवाएं दी है। राठौड़ के विदाई समारोह में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रविप्रकाश मेहरड़ा, महानिरीक्षक पुलिस अपराध शाखा वी.के. सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ