Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2021 : भाषा विषयों में संशोधन का ऑफलाइन अवसर

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा- 2021 : भाषा विषयों में संशोधन का ऑफलाइन अवसर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (रीट) परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भाषा विषयों में संशोधन करने का ऑफ लाईन अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी रीट की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 से इस हेतु प्रारूप डाउनलोड कर तीन सौ रूपये प्रति संशोधन शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है। ये आवेदन रीट कार्यालय में 31 अगस्त तक जरिये स्पीड पोस्ट स्वीकार किये जायेंगे।

रीट के मुख्य समन्वयक और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ डी. पी. जारोली ने बताया कि परीक्षा आयोजन तिथि तक सभी प्रकार की श्रेणियों यथा ST, SC, OBC, MBC, EWS भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, विषय एवं वैवाहिक स्थिति में (परित्यगता) संबंधी संशोधन हेतु ऑफ लाईन तीन सौ रूपये प्रति संशोधन दर से आवेदन किया जा सकेगा। विधवा श्रेणी के संशोधन निःशुल्क किये जायेंगे।

उन्होने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के नाम, पिता, माता के नाम में, वर्तनी त्रुटि, जन्म तिथि में त्रुटि संशोधन के लिए तीन सौ रूपये प्रति संशोधन दर से आवेदन किया जा सकेगा। उपरोक्त सभी संशोधन निर्धारित प्रपत्र, जो कि रीट की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/reet2021 पर उपलब्ध है, के माध्यम से ऑफलाईन कराये जा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ